India vs Australia 2nd Test : Australia ALL OUT fro 326, Ishant Sharma takes 4/41 | वनइंडिया हिंदी

2018-12-15 38

Ishant Sharma was on fire as Australia were dismissed for 326 in the first innings. The pitch has spice and venom and this score can be a tricky prospect for the visitors batting order. Jasprit Bumrah and Umesh Yadav too chipped in. It all boils down to the batsmen for now.

टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 326 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 58 और एरॉन फिंच ने 50 रन बनाए. भारत के लिए ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट, वहीं जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी ने 2-2 विकेट लिए.